Bank Account Rules: आज के समय में लगभग हर घर में एक से ज्यादा बैंक खाते मिलना आम बात है। कोई सैलरी के लिए एक खाता रखता है, तो कोई सरकारी योजनाओं के लिए दूसरा। बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जिनके पास तीन या चार बैंक खाते हैं।
अगर आपके पास भी दो या उससे ज्यादा Bank Accounts हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों को जानना और समझना चाहिए। नहीं तो बाद में आपको बैंक से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
लोग क्यों खुलवाते हैं एक से ज्यादा खाते?
कई बार सरकारी स्कीम जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्कॉलरशिप, गैस सब्सिडी जैसी सुविधाएं लेने के लिए अलग खाता खुलवाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सैलरी और सेविंग्स को अलग रखने के लिए दो बैंक अकाउंट रखते हैं।
कुछ लोग इस सोच के साथ खाता खोलते हैं कि अगर एक बैंक में कोई दिक्कत आ जाए तो दूसरे से काम चल जाए। लेकिन ज्यादातर लोग यह भूल जाते हैं कि ज्यादा खाते रखने के अपने नुकसान भी हैं।
क्या कहता है RBI का नियम? | Bank Account Rules
Reserve Bank of India यानी RBI ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है जो कहता हो कि एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही खाता हो सकता है। यानी आप SBI, PNB, BOB, ICICI जैसे किसी भी बैंक में अपनी जरूरत के अनुसार खाता खोल सकते हैं।
लेकिन RBI यह जरूर कहता है कि:
-
हर बैंक खाता KYC के अनुसार अपडेट रहना चाहिए
-
कोई भी खाता अगर 2 साल से ज्यादा इस्तेमाल न किया गया हो तो वह Dormant Account बन सकता है
-
सभी खातों को PAN से लिंक करना जरूरी है
अगर इन बातों को आप नजरअंदाज करेंगे, तो बैंक आपके खाते को ब्लॉक भी कर सकता है।
ज्यादा खाते रखने के नुकसान
1. हर खाते पर चार्ज देना पड़ता है
हर बैंक खाता सालाना या तिमाही आधार पर चार्ज लेता है। अगर आपके पास तीन-चार खाते हैं, तो सोचिए कितना पैसा सिर्फ मेंटेनेंस में ही कट जाएगा।
2. Minimum balance न रखने पर कटौती
कुछ खाते ऐसे होते हैं जिनमें आपको हर महीने या तिमाही एक तय रकम रखना जरूरी होता है। नहीं रखने पर बैंक पेनल्टी लगा देता है।
3. KYC बार-बार कराना पड़ता है
हर बैंक को समय-समय पर KYC अपडेट करना होता है। अगर आपने समय पर KYC नहीं कराया तो बैंक खाता ब्लॉक कर सकता है।
4. इनकम टैक्स में दिक्कत
आपके सभी खातों पर मिलने वाला ब्याज आपकी इनकम में जुड़ता है। अगर आप इसे इनकम टैक्स रिटर्न में नहीं दिखाते हैं तो दिक्कत हो सकती है। अब सभी बैंक खाते PAN से लिंक होते हैं, जिससे इनकम टैक्स विभाग को पूरी जानकारी मिलती है।
5. पैसे का सही हिसाब नहीं रख पाना
जब बहुत से खाते हो जाते हैं, तो कौन सा खाता किस काम में आ रहा है, ये याद रखना मुश्किल हो जाता है। कई बार गलती से पुराने खाते में पैसा चला जाता है या किसी जरूरी खाते में बैलेंस नहीं बचता।
ऐसे खातों से क्या करें जो इस्तेमाल में नहीं हैं?
अगर आपके पास कोई ऐसा खाता है जो आप पिछले कई महीनों से इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो उसे बंद करा देना ही सही रहेगा। खाता बंद कराने के लिए:
-
बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भरें
-
पासबुक, चेक बुक और ATM कार्ड लौटाएं
-
बचे हुए पैसे को किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लें
-
खाता बंद होने की पावती (Acknowledgement) जरूर लें
इससे आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे और कोई फालतू चार्ज भी नहीं कटेगा।
किन लोगों को खास ध्यान देना चाहिए?
-
जिनके पास नौकरी के अलावा स्कॉलरशिप या सब्सिडी के लिए अलग खाता है
-
छोटे व्यापारी जो अपने ग्राहकों से अलग-अलग खातों में पैसा लेते हैं
-
सीनियर सिटीज़न जिनके नाम पर बच्चे कई खाते खुलवा देते हैं
-
वे लोग जो पुराने बैंक खाता भूल चुके हैं
अगर आप इनमें से किसी श्रेणी में आते हैं, तो समय रहते अपने खातों की जांच करें।
खाताधारक इसके बाद क्या करें?
-
सिर्फ उन्हीं खातों को रखें जिनकी जरूरत हो
-
पुराने और डॉर्मेंट खातों को बंद कराएं
-
समय-समय पर पासबुक अपडेट करवाएं
-
KYC और PAN लिंक ज़रूर रखें
-
सभी खातों में लेन-देन की जानकारी रखें